Last updated on December 17th, 2021 at 10:06 am
Puzzles in Hindi with Answers for all ages

Puzzles in Hindi with Answers to have some exercise for your brain and test your knowledge.
पहेली : तीन अक्षर का उसका नाम, उल्टा-सीधा एक समान
आने-जाने का है प्रमुख साधन, दम हो तो बताओ उसका नाम
उत्तर – जहाज
जहाज को जब हम उल्टा कर देते ह तब भी जहाज ही केहलाता और सीधा कर के भी।
Puzzle : Three-letter name, reverse-straight
Moving is the primary means, if you have the strength, tell its name
Answer – Ship.
When we turn the ship upside down, only the ship shakes and straightens.
पहेली : क गुणी ने यह गुण कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना
देखो जादूगर का कमाल, डाले हरा निकले लाल
उत्तर – पान
पान हरे पत्ते में आता है और फिर जब उसे लोग खाते हैं तो लाल हो जाता है।
Puzzle : A virtuoso gave this property in the cage
Look at the magic of the magician; the red ones turned green
Answer: Paan
Paan comes in green leaves, and then when people eat it, it becomes red.
पहेली : खाली पेट, बड़ी मस्तानी,
लोग कहें उसको, पानी की रानी
उत्तर – नाव
नाव को लोग पानी की रानी कहते हैं और जब वो खाली होती है तो मस्तानी जैसे बिना कोई भार के घूमती हैं।
Puzzle : An empty stomach, big Mastani,
People will call her, queen of water
Answer – The boat is called the queen of water, and when it is empty, it moves like Mastani without any weight.
पहेली : हरा घेरा, पीला मकान,
उसमें रहते, काले इंसान
उत्तर – सरसों
सरसों के खेत हरा होता हैं जबकि उसका पत्ता या फूल पिला होता हैं और उसमे सरसों काले रंग का होता हैं।
Puzzle : Green circle, yellow house,
Living in it, black humans.
Answer: Mustard
The mustard field is green while its leaf or flower is yellow and mustard is black.
पहेली : ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा लगता है?
उत्तर – अनन्नास
अनन्नास एक मात्र ऐसा फल ह जो कच्चा होता ह तो मीठा लगा ह लेकिन जब पाक जाता ह तो खट्टा लगता हैं।
Puzzle : Which is the fruit that is sweet when raw and sour when ripe?
Answer – Pineapple
Pineapple is the only raw fruit, it is sweet, but it tastes sour when it is cooked.
पहेली : हरा हूँ लेकिन मैं पत्ता नहीं हूँ।
नकलची हूँ लेकिन मैं बन्दर नहीं हूँ।
बताओ मैं कौन हूँ ?
उत्तर – तोता
तोता हरे रंग का होता हैं और वो सब का नकल भी करता हैं।
Puzzle : I’m green, but I am not a leaf.
I’m an imitator, but I am not a monkey.
Tell me who I am
Answer – Parrot
The parrot is green, and they also copy everything.
पहेली : छोटी सी छोकरी, लालबाई उसका नाम है
पहने है घाघरा, एक पैसा दाम है
उत्तर – लाल -मिर्च।
लाल मिर्च को लोग लाल बे बुलाते हैं और ये एक पैसे में मिलती हैं।
Puzzle : His name is Little Chokri, Lal Bai
Wearing ghagra is worth a penny
Answer – Red-Mirch.
People call red chili red bay, and they get it for a penny.
पहेली : आँखें हैं पर अंधी हूँ,
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ,
मुँह है पर मौन हूँ,
बताओ मैं कौन हूँ ?
उत्तर – गुड़िया।
गुड़िया के पास आँख होता हैं लेकिन वो अंधी होती हैं, पैर होता हैं लेकिन लंगड़ी होती हैं। मुह भी होता हैं लेकिन कुछ बोलती नहीं हैं।
Puzzle : I have eyes but am blind,
I have legs but am lame,
I have mouth but I am silent,
Tell me who I am.
Answer – Doll.
Dolls have eyes but are blind, have legs but are lame. There are also mouths, but some do not speak.
पहेली : ऐसी कौन सी चीज है जो है तो सोने की लेकिन सोने से बहुत सस्ती है?
उत्तर – चारपाई।
चारपाई पर सो सकते हैं लेकिन ये बहुत सस्ती आती हैं सोने से बहुत ज्यादा।
Puzzle : Which is the thing that is like the expensive bed but much cheaper than that?
Answer – Cot.
You can sleep on the bed, but they come very cheaply more than sleeping.
पहेली : एक ऐसा प्रश्न बताइए जिसका उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिया जा सकता है।
उत्तर – क्या आप सो रहे हैं ? इस सवाल का जवाब हम हाँ या नही मे नहीं दे सकते हैं।
Puzzle : State a question that cannot be answered in yes or no.
Answer – Are you sleeping?
We cannot answer this question in yes or no.
पहेली : दो अक्षर का मेरा नाम,
हरदम रहता मुझे जुकाम,
कागज़ है मेरा रूमाल,
भैया क्या है मेरा नाम।
उत्तर – पेन
पेन दो अक्षर का शब्द होता हैं ये हमेशा कागज पे लिखता हैं।
Puzzle : My two-letter name,
I always have a cold,
Paper is my handkerchief,
Brother, what is my name?
Answer – Pen
Pen are two-letter words; they always write on paper.
पहेली : मैं जीवन में केवल एक ही बार आता हूँ, दोबारा नहीं आता हूँ।
जो मुझको पहचान नहीं पाता है, वह जीवन भर पछताता है।
उत्तर – मौका।
मौका जीवन में एक ही बार आता ह लेकिन अगर हम उसका सही उपयोग नही करते है तो लोग बाद में पछताते हैं।
Puzzle : I come only once in life; I do not come again.
He who does not recognize me regrets throughout his life.
Answer – Chance
Opportunity comes only once in life, but if we do not use it properly, people regret it later.
पहेली : एक आदमी दिल्ली में अपने केबिन में बैठा था लेकिन जब वह केबिन से बाहर निकला तो वह मुम्बई में था।
बताओ यह कैसे मुमकिन हो सकता है ?
उत्तर – क्योंकि वह पायलेट था और वह अपने प्लेन के केबिन में बैठा था।
पायलेट ही एक ऐसा इंसान हैं जो अपने केबिन से तभी निकलता हैं जब उसका शहर या जगह बदल जाता हैं।
Puzzle : A man was sitting in his cabin in Delhi, but he was in Mumbai when he exited the cabin.
How can this be possible?
Answer – Because he was a pilot and he was sitting in the cabin of his plane.
Pilot is the only person who leaves his cabin only when his city or place changes.
पहेली : जितना आप आगे बढ़ाते हैं,
उतने पीछे छूट जाते हैं।
बताओ क्या है वह ?
उत्तर – कदम।
हम जब जब आगे बढ़ते हैं हमारे कदम पीछे छोटे जाते हैं।
Puzzle : The more you advance,
They are left behind.
What is that?
Answer – Step.
When we move forward, our steps go smaller.
पहेली : वह कौन सी चीज है जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है लेकिन अपनी जगह से हिलती भी नहीं है?
उत्तर – सड़क।
सड़क ही वो चीज हैं तो एक जगह से दूसरे जगह जाती हैं लेकिन अपनी जगह से कभी हिलती भी नहीं हैं।
Puzzle : What is the thing that moves from one place to another but does not move from its place?
Answer – Road.
Roads are the only thing that goes from one place to another, but they never move from their place. Check more riddles in hindi with answers also.
पहेली : गोल -गोल है मेरी काया,
हर नारी का रूप बढ़ाया,
काँच है मेरे अंग -अंग में,
मैं मिलती हूँ हर एक रंग में,
उत्तर – चूड़ी।
चूड़ी गोल होती हैं, और ये हर नारी का रूप बढाती हैं। चूड़ी काँच की होती हैं और हर रंग मे मिलती हैं।
Puzzle : My body is round,
Enhanced the appearance of every woman,
There is glass in my limbs,
I meet in every color,
Answer – Bangle.
Bangles are round and enhance the appearance of every woman. Bangles are made of glass and are available in every color.
पहेली : ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की है और न ही कोई दरवाजा ?
उत्तर – मशरूम।
मशरूम के नाम में रूम हैं इसलिए मशरूम ही वो रूम हैं जिसमे कीई खिड़की दरवाजा नही होता।
Puzzle : Which is the room that has neither a window nor a door?
Answer – Mushroom.
There are rooms in the name of mushroom, so the mushroom is the room where there is no window door.
पहेली : कौवा आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है?
उत्तर – पानी में (मगर यानि मगरमच्छ)
इस पहली में मगर का मतलब मगरमच्छ हैं जो पानी में रहता हैं।
Puzzle : The crow flies in the sky, magar (crocodile) where does it live?
Answer: In water (crocodile)
In this first magar means crocodiles which live in water.
Visit Paheliyan home page for more puzzle links and quiz info
अधिक पहेली लिंक और प्रश्नोत्तरी जानकारी के लिए पहेलियाँ होम पेज पर जाएं
puzzles in hindi with answers
पहेली : ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं?
उत्तर – शिमला-मिर्च।
शिमला शहर का नाम हैं और हैं शिमला मिर्च को खा सकते हैं।
Puzzle : Which city can we eat?
Answer – Capsicum.
Shimla is the name of the city and can eat capsicum.
पहेली : ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?
उत्तर – जीभ।
जीभ हमेशा चलती रहती हैं लेकिन जीभ कभी थकती नही हैं।
Puzzle : What is anything that goes on but never gets tired of?
Answer – Tongue.
The tongue is always moving, but the tongue never gets tired.
पहेली : वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है?
उत्तर – सरनेम।
पति अपना सरनेम पत्नी को देता हैं लेकिन पत्नी अपनी सरनेम पति को नही दे सकती हैं।
Puzzle : What does the husband give to his wife, but the wife does not give to her husband?
Answer – Surname
The husband gives his surname to the wife, but the wife cannot give her surname to the husband.
Solving tricky puzzles in Hindi with Answers is a good use of time.
पहेली : वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है?
उत्तर – मच्छर।
मच्छर से हमारी की दुश्मनी नही होती है लेकिन फिर भी वो हमारा खून पीती हैं।
Puzzles in Hindi with answers : Who is the one who has no enmity with you but still, he is thirsty for your blood?
Answer – Mosquito.
We are not hostile to mosquitoes but still, they drink our blood.
पहेली : वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर – वादा।
अगर हैं वादा तोड़ देते हैं तो आवाज़ नहीं होती।
Puzzle : What is the thing that is broken, then there is no sound even after breaking it?
Answer – Promise.
If someone break the promise, then there is no voice.
पहेली : उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर – ढोलक।
जब ढोलक को हम पीटते हैं तो जो आवाज़ आती हैं उस से लोगो को बहुत मज़ा आता हैं।
Puzzle : Name his name, which people enjoy a lot after beating him?
Answer – Dholak.
When we beat the dholak, people enjoy a lot the sound that comes.
पहेली : ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
उत्तर – नमक।
नमक समुद्र में पैदा होती हैं लेकिन वो सब के घर में रहती हैं।
Puzzle : What is something that is born in the sea but is in the house?
Answer – Salt.
Salt is produced in the sea, but they remain in everyone’s home.
पहेली : ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
उत्तर – बर्थडे-केक।
जब हम बर्थडे-केक को काटते है तो लोग बर्थडे का गाना गाते हैं।
Puzzle : What is the thing that people start singing on cutting?
Answer – Birthday-cake.
When we cut birthday-cake, people sing the birthday song.
पहेली : औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
उत्तर – विधवा का रूप।
औरत का एक विधवा ही रूप हैं जिसको हर कोई देख सकता हैं लेकिन उसका पति नही क्युकी वो उसके पति के मरने के बाद आता हैं।
Puzzle : What is the form of a woman that everyone can see, but her husband cannot see?
Answer – Form of the widow.
A woman has a widow whom everyone can see but not her husband as he comes after her husband’s death.
पहेली : ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से हम निकल नहीं सकते?
उत्तर – कोलगेट।
कोलगेट के नाम में गेट हैं और हम इस गेट से निकल नही सकते।
Puzzle : Which is the gate from which we cannot get out?
Answer – Colgate.
There are gates in Colgate’s name, and we cannot get out of this gate.
Paheliyan : Check the puzzles in Hindi with answers for genres like math paheli and others.
पहेली : एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोए फिर भी उसके हाथ नहीं भीगे। बताओ कैसे?
उत्तर – क्योंकि उस आदमी ने दस्ताने पहन रखे थे।
अगर कोई दस्ताने पहन के हाथ धोएगा तो उसका हाथ नहीं भींगेगा।
Puzzle : A man washes his hands with water, yet his hands are not soaked. Tell how?
Answer – Because the man was wearing gloves.
If someone will wear gloves and wash his hands, he will not even touch his hands.
पहेली : ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है
उत्तर – डांट-फटकार।
सारे बच्चे डांट-फटकार खाते हैं लेकिन डांट खाना किसी को पसंद नही होता।
Puzzle : What is that thing that all children eat, but no one likes it
Answer – Scolding.
All children eat rebuke, but no one likes to be scolded.
#puzzles in Hindi with answers #puzzles in Hindi #puzzle in Hindi
Good Riddles, I enjoyed that a lot. Will there be a part 2?
Good collection of Hindi puzzles, it brings back my old memories. Thank you
Good Paheliyon.. had a great time playing with my kids … Thanks 🙂
Riddles are always fun to solve … Great mix of old and new list .. Thanks
lol .. enjoyed the riddles …
Awesome 🙂
test comment test comment test comment test comment test comment
test comment test comment test comment test comment test
comment test comment test comment test comment test comment test comment